बिहार में अमित शाह NDA में पूरा हलचल, मीटिंग पर मीटिंग क्या फिक्स हो गया सीट बटवारा? जाने

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर कशमकश बरकरार है तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर आने से एनडीए में सुगबुगाहट भी तेज हो गई है बीते दिनों सूत्रे के हवाले से खबर थी कि एनडीए में सीट शेयरिंग फार्मूला लगभग तय हो गया है।

कहां जा रहा था कि जदयू 102 सीटों पर भाजपा 101 और चिराग की पार्टी लोजपा 20 के बाद एक एमएलसी एक राज्यसभा मिल सकता है सीटों पर चुनाव लड़ेगी हम यानी आरएम को 10-10 सीट मिल सकती है यह भी कहा जा रहा है कि इसमें एक दो सेट घाट या बढ़ सकता है कुछ सीटों की अदला-बदली भी हो सकती है।

भाई आपको बता दे कि एनडीए में सीटों को लेकर खींचतान बरकरार है केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी मुखिया जीता राम मांझी ने ज्यादा सीटों की डिमांड की थी जिसमें उन्होंने हम पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी के रूप में रजिस्टर्ड करने का हवाला देते हुए सीटों की मांग की थी।

उसके साथी एनडीए के अन्य घटक दलों में भी सीटों की डिमांड को लेकर खींचतान बनी हुई है चिराग पासवान के बयान सीटों की क्वांटिटी नहीं क्वालिटी चाहिए के आधार पर कहा जा रहा था कि वह कुछ सीटों की डिमांड कर सकते हैं ऐसे में हर किसी की नजर सीटों की बंटवारे पर लगी हुई है।

Share This Article