जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी के घर में दुर्गा पूजा पाठ कन्याकुमारी सहित हवन भी किया गया 25 सालों से पत्नी सुनीता देवी दुर्गा व्रत करती है

Rajan Singh

NEWS PR DESK- पूरे भारत सहित बिहार में दुर्गा पूजा का नवरात्र शुरू हो चुका है आज आठवीं है और माता के आराधना में पूरी दुनिया लिन है।

बिहार में बात किया जाए दुर्गा पूजा का तो यहां बड़े ही धूमधाम से 10 दोनों का यज्ञ बड़ा त्यौहार मनाया जाता है पटना में भी विभिन्न जगहों पर भव्य आकर्षित पंडाल भी लगे हैं।

वहीं अगर बात की जाए तो जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन जी की पत्नी सुनीता देवी करीब 25 वर्षों से दुर्गा पूजा का कलश अपने घर पर ही बैठ कर पूजा पाठ करती है वहीं आज के मौके पर नव कन्याकुमारियों का भी स्वागत किया अपने घर में हवन भी करवाए।

पटना में शाम से ही पंडालून पर भीड़ देखा जा रहा है लोगों की भीड़ उमर रही है परसा में राम मंदिर की थीम पर बना राम मंदिर डाक बंगला पर बना फेमस पंडाल।

Share This Article