पटना, 19 अक्टूबर —पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन और NEWS PR के कार्यालय में इस वर्ष दीपावली उत्सव बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। पूरे ऑफिस परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और रंगोली से सजाया गया था, जिससे माहौल पूरी तरह त्योहारमय हो गया।




कार्यक्रम के दौरान कंपनी के CMD संजीव श्रीवास्तव और NEWS PR की CEO पूजा श्रीवास्तव ने सभी कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपने सहयोगियों को उपहार भेंट कर उत्सव की खुशी साझा की।
इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक मिठाइयों का स्वाद लेते हुए टीम स्पिरिट और आपसी सौहार्द का उदाहरण पेश किया।पूरे आयोजन में हंसी, खुशी और एकता का माहौल देखने को मिला — जो कंपनी के परिवार-सदृश संस्कृति और टीमवर्क की भावना को दर्शाता है।


