रितेश रंजन
कटिहारः जिले के फलक प्रखण्ड में लगातार हो रही बारिश से हथवाड़ा पंचायत के चप्रेला गांव में बाढ़ जैसी स्थिति आ गई जिससे कि कई सड़कों का संपर्क हालात जर्जर हो चुकी है। लोग कमर भर पानी में बड़ी मुश्किल से पार कर आते जाते है। पंचायत के लोगों ने बताया कि हमलोग हर साल इस बाढ़ का दंश झेल रहे है हजारों किसानों को हर साल इस बाढ़ से लाखों का नुकशान उठाना पड़ रहा है ऐसे ही मक्का मिर्ची मे किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाने के कारण बुरे हालात से गुजर रहा है। ऐसे में ये बाढ़ ने किसान के बच्चों की मुह का निवाला छीन लिया है।
लोगों ने बताया कि एक वक्त खाते है दूसरा टाइम भूखे रहना पड़ता है कोरोना महामारी को लेकर कहीं काम नही मिल पा रहा है। सड़क का सम्पर्क टूट जाने से कहीं आ जा भी नही सकते हैं। वही किसानों ने एक नाव की मांग की है। वही इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि चार साल पहले ही इस रॉड को मनरेगा से बनाया गया था बाढ़ से टूट चुका है हम फलका अंचल पदाधिकारी से यहां नाव की मांग करते है और इस जगह सरकार से मांग करते है कि पुल का निर्माण किया जाय।