NEWSPR डेस्क। मुंगेर सदर अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आज सुबह उपाधीक्षक आवास के पीछे अस्पताल के द्वारा फेंके गए मेडिकल कचरे में एकाएक आग लग गई। देखते-देखते आग काफी दूर तक फैल गई। जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के द्वारा मौके पर पहुंचकर दमकल की 4 गाड़ियों की मदद से मेडिकल कचरे में लगा आग पर काबू पाया गया। पर सवाल यह उठता है कि आखिरी मेडिकल कचरे के प्रबंधन को लेकर सदर अस्पताल की लापरवाही क्यों है। मेडिकल कचरे को इस तरह खुले में फेंक देना कहां तक सही है। और सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि मेडिकल कचरे में आग लगी या उसमें जानबूझकर आग लगाया गया। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है ।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट