कैमूर में इंटर परीक्षा के पहले दिन 93 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर में इंटर परीक्षा के पहले दिन 93 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। कैमूर के भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में बनाए गए 24 परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई।

 

जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा बेहतर तरीके से संपन्न कराई जा रही है।केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इंटर परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में 4278 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 4216 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1822 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।

 

जिसमें 1791 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।सभी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

 

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रही है।सभी केंद्र पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।परीक्षा के दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जाम की समस्या से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है।

Share This Article