चिलचिलाती गर्मी में भी जिला प्रशासन के द्वारा चापाकल की नहीं हो पाई मरम्मत, लोग हलकान व परेसान।

Patna Desk

 

भागलपुर गर्मी के बढ़ते ही पानी की समस्या लगातार जिले में देखी जा रही है। जिले के प्रखंडों में पानी की समस्या ना हो इसको लेकर कुछ दिन पहले ही जिला अधिकारी के द्वारा पीएचडी विभाग के कई वाहनों को खराब चापाकल मरम्मत के लिए समाहरणालय से रवाना किया था। लेकिन हालात नहीं सुधरे।

वही खराब चापाकल दुरुस्त नहीं हुए। नाथनगर प्रखंड के बेलखुरिया पंचायत के राजपूर गांव मैं पीएचडी विभाग के द्वारा छ: चापाकल लगाए गए। लेकिन सभी खराब पड़े हैं। वही तीन कुआं भी है गांव में लेकिन वह भी काफी गंदा है। चापाकल ठीक नहीं होने के कारण मजबूरी में ग्रामीण गंदे पानी पीने को मजबूर हैं। जबकि इसके लिए विभागीय मंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक ग्रामीणों ने गुहार लगाई। वहीं गंदा पानी पीने से लगातार बच्चे और ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं।

Share This Article