NEWSPR डेस्क। तेज प्रताप और एश्वर्या के तलाक मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होती रहती है। जहां एश्वर्या अपनी शादी को फिर मौका देने के लिए तैयार है। वहीं तेज उनके साथ किसी भी कीमत पर नहीं रहना चाहते हैं। पटना हाईकोर्ट ने दोनों के बीच सुलह कराने के लिए दोनों परिवार को एक साथ बैठकर बात करने के लिए कहा है।
बता दें कि कोर्ट 18 अगस्त को इस मामले में सुनवाई करने वाला है। इसके पहले राजद विधायक तेजप्रताप यादव का मंगलवार शाम लगाया गया आरोप मामले को और गंभीर बना दिया है। वहीं तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए आपबीती सुनाई है। मंगलवार को अपने फेसबुक पेज के जरिये लाइव आकर उन्होंने कई मसलों पर अपनी बातें रखी। इस दौरान वो कभी नाराज हुए तो कभी इमोशनल दिखे। तेजप्रताप ने कहा कि उनके ससुराल वालों की तरफ से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। करोड़ों की रकम मांगी जा रही है। उनके पिता लालू यादव से लेकर मां राबड़ी देवी तक को गालियां दी गई। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से उनका तलाक का मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है। इस दौरान उन्होंने जो झेला है, उसे कोई नहीं समझ सकता।
इससे पहले भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया कि मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं होता, मां ईश्वर का ही दूसरा रूप है। जिसके पास मां का प्यार हो उसे कुछ और नहीं चाहिए…. लेकिन तब क्या हो जब आपकी आंखों के सामने ही आपकी मां को परिवार को परेशान किया जाने लगे उन पर हाथ उठाया जाए, ऐसे में क्या एक बेटे को चुप रहना चाहिए?…।
मैं बात कर रहा उस धोखेबाज लड़की ऐश्वर्या और उसके लालची परिवार की, जिसने मेरी मां को बहुत कष्ट दिया। साथ ही मेरे अपनों पर हाथ भी उठाया ,विश्वास के बदले सिर्फ और सिर्फ धोखेबाजी मिली, क्योंकि परिवार में आने का मकसद कुछ और नहीं बल्कि राजनीतिक फायदे और पैसे थे…अब जब पिताजी बीमार हैं और पूरा परिवार परेशान है, तो मुझसे 10 करोड़ रुपए जैसी बड़ी रकम की मांग की जा रही।
ऐश्वर्या और उसके लालची परिवार की शर्त है पैसे मिलने पर ही तलाक दिया जाएगा। कुछ मीडिया वालों से मिल साजिश के तहत लगातार मुझे मानसिक प्रताड़ना दी जा रही। ब्लैकमेल किया जा रहा। नारी का सम्मान करता हूं, लेकिन बात जब मेरी मां की आएगी तब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। जल्द ही सबूतों के साथ कुछ ऐसे तथ्य सामने लाने वाला हूं जो सभी की आंखें खोल देगी कि आखिर गलत कौन है। दुनिया के सामने कुछ और बनने का नाटक करने वाले इन जैसे पैसों के भूखे-भेड़ियों की असलियत में सच्चाई क्या है सबके सामने जल्द आएगा।