पहले दिन मोबाइल एप के माध्यम 80 हजार शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस दर्ज हुई,परेशानी से बचने के लिए मिला एक और विकल्प….

Patna Desk

NEWSPR DESK- राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत करीब छह लाख शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का ट्रायल मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम 80 हजार शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज हुई। मोबाइल एप से उपस्थिति बनाने में शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए शिक्षा विभाग में परियोजना प्रबंधन इकाई गठित की गई है।

किसी शिक्षक को एप से हाजिरी बनाने में परेशानी हो रही है तो उन्हें तकनीकी सहायता विभाग के स्तर से उपलब्ध कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक अगले तीन महीने तक सभी विद्यालयों में शिक्षकों की आनलाइन के साथ-साथ स्कूल पंजी पर भी उपस्थिति बनेगी। ताकि, किसी शिक्षक को उपस्थिति दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हो।

विभाग की इस नई व्यवस्था से विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। यह व्यवस्था सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू की गई है। मोबाइल एप से शिक्षकों की उपस्थिति उनके फोटो के साथ दर्ज हो रही है। इनमें प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।

Share This Article