पारा बढ़ते के साथ आ रही बिजली की संकट, उपभोक्ता हो रहे परेशान…

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मी का पारा बढ़ रहा है और इसी के साथ  बिजली की खपत भी बढ़ गई है। लोड बढ़ने की वजह से जर्जर और पुराने तार टूटकर गिरने लगे हैं। फ्यूज उड़ने, एसटी-एलटी कटने की समस्या भी बढ़ने लगी है।

पारा 40 के पार पहुंच गया है। बिहार में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली संकट भी गहराने लगा है। जर्जर पुराने तार टूटने और फ्यूज उड़ने की समस्या बढ़ गई है। भागलपुर की बात करें तो नयाबाजार, बूढ़ानाथ, चंडी प्रसाद लेन सहित कई इलाकों में सात घंटे से अधिक देर के लिए बिजली आपूर्ति ठप्प रही।

बुधवार की रात गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराने के लिए उपभोक्ता टीटीसी कॉल सेंटर में संपर्क करने का प्रयास किया गया। चार-पांच घंटे के बीच 15-20 बार फोन किया गया, लेकिन हर बार मोबाइल व्यस्त बता रहा था।

Share This Article