भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, सभी विस्फोटक को किया गया ब्लास्ट।

Patna Desk

 

गया कमांडेंट 29वी वाहिनी एस एस बी श्री एच के गुप्ता के निर्देश पर डी कंपनी सलैया, सी कंपनी डुमरिया एवं भदवर थाना के संयुक्त सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया। गुप्त सूत्रों से विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि पाननवान टांड एवं बाघमंडा में चलाये जा रहे अफीम विनिष्टिकरण अभियान को प्रभावित करने के लिए एवं सुरक्षा बलों को क्षति एवं उनमे भय पैदा करने के लिए जंगल में नक्सली कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी के आलोक में कमांडेंट श्री एच. के. गुप्ता के निर्देश पर दोनों कम्पनी के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच अभियान चलाया गया इसके दौरान पंणवंताण्ड गांव से सटे जंगल मे दो संदिग्ध बोरा दिखाई दिया इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को देते हुए बी. डी. डी. एस. टीम एस एस बी गया को दिया गया । टीम ने जब आकर चेक किया तो उसमें तीन केन बम जिसका वजन क्रमशः 12kg , 7kg, एवं 7kg कुल लगभग 26 kg विस्फोटक ,एक 12वोल्ट बैटरी,100 मीटर ईलेक्ट्रिक वायर पाया गया ।उपरोक्त बिस्फोटक एवं सभी सामग्री को घटना स्थल पर ही बर्बाद कर दिया गया । इस अभियान में सलैया एस एस बी प्रभारी शिव राम कृष्णन, डुमरिया एस एस बी प्रभारी दीपक देउपा अन्य बलकर्मी एवं भदवार पुलिस स्टेशन के स्टाफ शामिल थे।

Share This Article