रिटायर्ड आईपीएस के खाते से रुपए गायब करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार।

Patna Desk

 

दिल्ली से पहुंची साइबर थाना की पुलिस ने पूर्व आईपीएस के खाते से रुपए उड़ाने वाले एक शातिर साइबर अपराधी को शहर के नावाडीह मोहल्ला से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया साइबर अपराधी मो साकिब उक्त मोहल्ला निवासी जहूर अली का पुत्र है। दिल्ली पुलिस ने स्थानीय नगर थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रविवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर तलविंदर सिंह ने बताया कि अपराधियों ने विगत 19 दिसंबर को दिल्ली निवासी एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के खाते से 41 हजार रुपए गायब कर दिया था। इसके बाद पूर्व आईपीएस ने 27 दिसंबर को साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में पता चला कि आईपीएस के खाते से उड़ाए गए रुपए बिहार के दरभंगा जिला स्थित एक बैंक के खाते में जमा किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक साइबर अपराधी सचिन झा को दानापुर से गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर ही नावाडीह मोहल्ले में छापेमारी की गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद पकड़े गए साइबर अपराधी को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई।

Share This Article