सीबीएसई ने दिया स्टूडेंट को चेतावनी, मॉडल पेपर के लिए ऑनलाइन पोर्टल से बचने की दी सलाह….

Patna Desk

NEWSPR DESK- सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध देश भर स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स, उनके पैरेंट्स और टीचर्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी छात्र-छात्राओं उनके माता-पिता और शिक्षकों को सलाह दी है कि वे शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान विभिन्न कक्षाओं के लिए सिलेबस, सैपल क्वेश्चन पेपर्स और अन्य स्टडी मैटेरियल्स व रिसोर्सेस के लिए बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल, cbse.gov.in पर ही विजिट करें।

CBSE द्वारा सोमवार, 10 जून को समाचार एजेंसी पीटीआइ के माध्यम से साझा की गई एडवाइजरी के मुताबिक स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स को ऐसे ऑनलाइन पोर्टल पर विश्चवास नहीं करना चाहिए जो कि गैर-सत्यापित (Unverified) सूचनाएं प्रकाशित करते हैं। बोर्ड ने कहा है कि ऐसे पोर्टल की बजाय आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए सिलेबस और सैंपल क्वेश्चन पेपर्स पर ही स्टूडेंट्स को निर्भर रहना चाहिए।

Share This Article