NEWSPR DESK- PATNA- कोलकाता में हुए दर्दनाक घटना के बाद सारा देश गम में है। जिसको लेकर सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है। और अब सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच पर अब दूसरी आफत आ गई है। अब पीएमसीएच के सभी ट्रॉली मैन हड़ताल पर चले गए है।
वही ट्रॉली मैन का कहना है कि नए जो एलाइड फैलकोन्स कम्पनी आई है जो सभी ट्रॉली मैन से 20 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है और कंपनी के अधिकारी का कहना है कि जो कर्मी 20 हजार रुपये नही देगा वो काम नही करेगा। इसको लेकरपीएमसीएच के तमाम ट्रॉली मैन हड़ताल पर चले गए है।
वही कर्मियों का कहना है कि 20 हजार रुपए कहाँ से लाएंगे। अब तो हालात ऐसी हो गई है कि अब चोरी, डकैती करना पड़ेगा तब ही 20 हजार रुपया दे सकेगें। वही सरकार के ऊपर भी सभी कर्मचारी हमला किया। कहा कि एक तरफ नितिन कुमार नौकरी देने की घोषणा करते है।
वही दूसरी तरफ घुस लिया जा रहा है। इससे अच्छा तो तेजस्वी की सरकार थी कि सभी को उस समय नौकरी दिया जाता था। अगर एलाइड कम्पनी हमारी बात नही मानते है तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।