23 लाख कि जिम का सामान चोरों ने इस तरह चोरी कर लिया, 10 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- राजधानी पटना में पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही 23 लाख रुपये की चोरी का मामला सुलझा लिया है। ताजा मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी इलाके का है। जहां एक पूरा जिम का सामान ही चोरी हो गया था। 10 घंटे में इस चोरी की घटना में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां चोरी के सामानों को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी इलाके से बरामद कर लिया है।

 

 

बताया जा रहा है कि अर्ध निर्मित बाउंड्री के अंदर झोपड़ी में छिपा कर रखे गए जिम के सामानों को पिकप से ढोया और बरामद कर थाने लाई है। वही इस मामले में चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। दरअसल पीड़ित अमर प्रताप सिंह ने बताया कि अगस्त 3 तारीख को हमेशा की तरह उनके स्टाफ द्वारा जिम को बंद कर घर चला गया।

 

 

सुबह में स्टाफ द्वारा जिम जाने के मुख्य गेट को बंद पाया तो स्टाफ ने लैंड ओनर संजीव कुमार वर्नवाल से खोलने को कहा वही लैंड ओनर पर शक होने पर पीड़ित अमर प्रताप सिंह द्वारा डायल 112 को इस बात की सूचना दी। बताया जा रहा है कि पुलिस जब मकान स्थित जिम में पहुंची तो वहां कुछ नही पाया जिसके उपरांत पीड़ित द्वारा राजीव नगर थाना में जिम में लगे लगभग 23 लाख के सामानों सहित अन्य सामानों के चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।

 

 

जिसके प्राथमिकी के बाद पुलिस ने इंद्रपुरी इलाके के एक बाउंड्री के अंदर बने झोपड़ी से सभी सामानों को बरामद कर थाने लाई है। फिलहाल इस चोरी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस की माने तो लैंड डिस्प्यूट का मामला है जो विगत कई महीनो से रेंटर और मकान मालिक संजीव कुमार वर्णवाल के साथ चल रहा है।

 

 

आरोप है की पीड़ित अमर प्रताप सिंह जबरन जिम को मकान में चला रहे हैं। सवाल यह है कि जिम का सामान खोलना और उसी मकान में लैंड लॉर्ड भी रहते है। कही लैंड लार्ड का तो हाथ नही है? या फिर इस पूरे मामले में पुलिस की तो संलिप्तता तो नही है। क्योंकि अगर कोई पुलिस को सूचना दिया होगा तो वो कौन हो सकता है या फिर जहाँ समान बरामद हुई है।

 

 

वो किसके झौपरपट्टी नुमा मकान में रखा अगर सही से पुलिस जांच करती है तो जल्द ही इस कहानी का खुलासा हो जाएगा। वही कुछ वीडियो के साथ कुछ बातचीत का रेकॉर्डिंग भी है। जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोरी होने से पहले लैंड लार्ड पुरानी राजीव नगर थाना में बातचीत हो रही है।

 

 

बहरहाल मामला न्यायालय के अधीन है ऐसे में जिम में सामानों की चोरी का मामले में जांच में क्या कुछ निकलकर आता है ये तो आने वाला समय बताएगा।फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है।

Share This Article