NEWSPR डेस्क। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम – प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा।
भाद्रपद कृष्ण पक्ष तृतीया, आनन्द संवत्सर विक्रम संवत 2078, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), श्रावण |
तृतीया तिथि शाम 04 बजकर 18 मिनट तक उपरांत चतुर्थी।
नक्षत्र उत्तरभाद्रपदा रात 08 बजकर 48 मिनट तक उपरांत रेवती।
शूल योग सुबह 05 बजकर 24 मिनट तक, उसके बाद गण्ड योग।
करण विष्टि शाम 04 बजकर 18 मिनट तक, बाद बव सुबह 04 बजकर 41 मिनट तक, बाद बालव।
चंद्रमा मीन राशि पर संचार करेगा।
आज के शुभ मुहूर्त-
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 32 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक
गोधूलि बेला- शाम 06 बजकर 37 मिनट से 07 बजकर 01 मिनट तक
अमृत काल- शाम 03 बजकर 48 मिनट से 05 बजकर 28 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 27 मिनट से 05 बजकर 11 मिनट तक
आज का अशुभ मुहूर्त
राहुकाल- दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक
यमगंड- सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक
गुलिक काल- दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक
दुर्मुहूर्त काल- सुबह 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक
भद्राकाल- सुबह 05 बजकर 55 से 04 बजकर 18 मिनट तक
पंचक- पूरा दिन रहेगा
सूर्य चंद्रमा का वक्त
सूर्योदय – 5:59 AM
सूर्यास्त – 6:46 PM
चन्द्रोदय – Aug 25 8:50 PM
चन्द्रास्त – Aug 26 9:19 AM