NEWS PR DESK- भागलपुर पूरे जिले में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़ी श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के माहौल में मनाया गया सुबह से ही मस्जिदों और दरगाहों में विशेष दुआओं का आयोजन हुआ लोगों ने पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद कर अमन, मोहब्बत और इंसानियत के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।शहर के हबीबपुर, बरारी, तातारपुर, खलीफाबाग समेत कई इलाकों से जुलूस निकले इन जुलूसों में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
जुलूस में छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग मौजूद थे बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में हाथों में हरे इस्लामिक झंडे और तख्तियां लिए चल रहे थे। महिलाएं भी अपने-अपने घरों से जुलूस का स्वागत करती रहीं।पूरा शहर नारे-ए-तकबीर और नारे-ए-रिसालत की गूंज से गूंज उठा नारे तकबीर, अल्लाहु अकबर… नारा-ए-रिसालत, या रसूल अल्लाह…की आवाज से वातावरण आध्यात्मिक और जोश से भर गया जुलूस मजार शरीफ पहुंचने पर चादरपोशी की गई और फातिहा पढ़ी गई.
इसके बाद शिरनी वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया श्रद्धालुओं ने इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच भी खाद्य सामग्री और मिठाई बांटी त्योहार की खुशी में युवा वर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद साझा की भाईचारे और मोहब्बत के संदेश से भरे पोस्ट वायरल होते रहे।प्रशासन ने त्योहार को लेकर सुरक्षा की व्यापक तैयारी की थी मुख्य चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
महिला पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर मौजूद रहीं। ड्रोन कैमरे से भीड़ की निगरानी की गई। कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी प्रशासन के साथ सहयोग करते दिखे।पुलिस की गश्ती टीम लगातार गश्त करती रही, जिससे माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बना रहा।
मस्जिद के ईमाम मौलाना मोहम्मद जाकिर ने कहा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन का पर्व है यह दिन पूरी दुनिया को अमन, मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम देता है हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज में भाईचारे और शांति का संदेश फैलाना चाहिए