NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अपराध चरम सीमा पर है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। बातचीत में शरणय राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला महासचिव हंसल सिंह ने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय अध्यक्ष इशांत सिन्हा के साथ घटी है, जो काफी निंदनीय है। इसका वह पुरजोर विरोध करता हैं।
उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि यह मानवाधिकार का कार्य करने में उन्हें कोई कठिनाई ना आए। बता दें कि बीते दिन दोपहर में बाइक सवार तीन चार लोग करीब 2:00 बजे जिनकी उम्र 17 से 18 साल के बीच थी। उन लोगों ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की कोशिश की लेकिन इशांत सिन्हा के चिल्लाने पर वह लोग भाग निकले।
वहीं जाने के दौरान बाइक सवार युवक उन्हें धमकी देते दिखे। उन्होंने कहा कि बूढ़ानाथ वाले मकान से दूर हो जाए नहीं तो गोली मार दूंगा। बता दें कि मीडिया से बात करते हुए हंसल सिंह ने कहा कि इस घटना का आवेदन डीआईजी एसएसपी एवं स्थानीय स्तर पर दे दी गई है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर