मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्धाटन एवं शिलान्यास

Patna Desk

पटना – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में आज पटना जिले को 1404 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कुल 623 विकासात्मक योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 845.43 करोड़ रुपये की लागत से 367 योजनाओं का उद्घाटन एवं 559.41 करोड़ रुपये की लागत से 256 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री के पटना जिला के बाढ़ प्रखंड के बेढ़ना पंचायत पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया और स्वागत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद, विकास पुरुष जिंदाबाद के नारे लगाए और पुष्पगुच्छ भी भेंट किए। बेढ़ना में मुख्यमंत्री ने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया, इसके उद्घाटन हो जाने के बाद एक ही छत के नीचे लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। पुस्तकालय, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया तथा टेलीमेडिसिन का अवलोकन कर शुभारंभ किया।

किसानों द्वारा उपजाए गए सब्जियों तथा आधुनिक कृषि यंत्रों का स्टॉल पर प्रस्तुतीकरण किया गया है। उद्योग विभाग द्वारा लगाए स्टॉल पर जाकर मुख्यमंत्री ने देखा और बहुत सारी बातों की जानकारी ली। बिहार में हर क्षेत्र में बेहतर काम किया जाए, लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं इसको लेकर संवेदनशील मुख्यमंत्री लगातार विकासात्मक कार्यों को करते आ रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लोगों को कितना लाभ मिल पा रहा है इसकी भी जानकारी मुख्यमंत्री ने ली।मुख्यमंत्री जीविका दीदियों के स्टॉल पर पहुंचे और यहां उन्होंने जीविका दीदियों के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन किया तथा उनकी सराहना की। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत गीत गाकर तथा एक पेंटिंग भेंटकर किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का कितना लाभ उन्हें मिल रहा है इसकी भी जानकारी ली। साथ ही जीविका दीदियों के लिए आगे और क्या किए जाने की जरुरत है इस पर भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। इस दौरान जीविका दीदियों ने भी अपनी-अपनी बातों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा अपने सुझाव भी साझा किए। जीविका दीदियों ने जीविका दीदियों को लगातार आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत से जीर्णोद्धार किए गए दो तालाबों को जीविका दीदियों को हस्तांतरित किया। इन तालाबों में मछली पालन कर आमदनी कर जीविका समूह को सौंप देंगी। जीविका दीदियों को कहीं आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए जीविका दीदियों के बीच मुख्यमंत्री ने साईकिल का वितरण किया। इससे जीविका दीदियों का निरंतर विकास होगा। इसके अलावे मुख्यमंत्री ने यहां लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और पूरी जानकारी ली।मुख्यमंत्री बेढ़ना से बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु धर्मशाला, विवाह मंडप, सीढ़ी घाट, रिवर फ्रंट, सतीघाट पर विद्युत शवदाह गृह के लिए स्थल का निरीक्षण किया।बाढ़ में कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत मुख्यमंत्री तोप-सरथुआ, रेलवे स्टेशन मैदान, दनियांवा पहुंचे। यहां से तोप गांव में मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत से जीर्णोद्धार किए गए तालाब एवं सीढ़ी घाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालय, तोप में बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रैक, लम्बी एवं ऊंची कूद और खेल मैदान का किया। इसके अलावे मुख्यमंत्री ने पटना जिलान्तर्गत विकास से संबंधित योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के उपरांत मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से मनेर प्रखंड के शेरपुर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने जे0पी0गंगा पथ के कोईलवर तक प्रस्तावित विस्तार, निर्माणाधीन शेरपुर-दिघवारा 6 लेन गंगा पुल एवं दानापुर-मनेर-बिहटा पथ के प्रस्तावित 4 लेन चौड़ीकरण स्थल निरीक्षण किया।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने छितनावां पहुंचकर नवनिर्मित उसरी-छितनावां पथ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री छितनावां सगुना मोड़ पहुंचे।

यहां मुख्यमंत्री ने सगुना मोड़ से रुपसपुर नहर तक नेहरु पथ के दोनों तरफ भूमिगत नाला के साथ प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य, नेहरु पथ से गोला रोड के प्रस्तावित 4 लेन चौड़ीकरण, पाटलि पथ को नेहरु पथ से जोड़ने वाले रुपसपुर नहर पथ के प्रस्तावित 4 लेन चौड़ीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पटना के आशियाना-दीघा रोड पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने राजीव नगर नाला एवं आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित 4 लेन सड़क निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने नेहरु पथ के तारामंडल के पास नवनिर्मित बहुमंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग का उद्घाटन किया। इस पार्किंग के बन जाने से लोगों को अपनी गाड़ियों को पार्किंग करने में काफी सहूलियत होगी। बहुमंजिला हाइड्रोलिक पार्किंग का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कदमकुआं में नवनिर्मित दो मंजिला वेंडिंग हॉट का उद्घाटन किया।कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share This Article