लिफ्ट लेकर बाईक से गई बेटी हुई लापता,माँ का रो रो कर हुआ बुरा हाल

Patna Desk

भागलपुर,जी हाँ हम बात कर रहे है भागलपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी की जहाँ एक माँ का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि उसकी बेटी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के आगे से लापता हो गई.

लड़की की माँ का कहना है की उसकी बेटी की शादी मुजफ्फर मे हुई थी पर अभी शादी के एक साल भी नही पुरे हुए थे की पति से मामली बात पर बहस कर स्टेशन से बाहर निकली और एक अनजान शख्स से लिप्ट लेकर कहीं चली गई उस दिन के बाद से आज तक उस महिला जीतू देवी की कोई खबर नही मिली है लगभग चार महीने बीत गए पर अभी तक जीतू देवी की कोई खबर नही मिली है पुलिस मे भी कम्प्लेन की गई है वबजूद पुलिस भी जीतू देवी का पता लगाने मे असमर्थ है.जीतू देवी का पति मुजफ्फरपुर से लेकर भागलपुर तक अपनी पत्नी की खोजबीन कर रहे है पर अभी तक कोई पता नही चल पाया है. यहाँ तक की लड़की की माँ एवं लड़की के पति ने जीतू देवी का पता लगाने वाले को 10000 का इनाम की भी बात कहे है.परिजनों के अनुसार लड़की मुजफ्फरपुर मे ही कहीं है पुलिस अगर थोड़ी मेहनत करेगी तो जीतू देवी का पता जरूर मिल जाएगा.

Share This Article