चर्चित प्रॉपर्टी डीलर हत्या/कांड का मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया खुलासा

Patna Desk

NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर का चर्चित प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह जमीन के रास्ते को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.

बताया गया की पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक के पड़ोसी और कुख्यात अपराधी बिट्टू कुमार ने रास्ते के विवाद को लेकर इस वारदात की साजिश रची थी. जबकि बिट्टू कुमार ने हत्या के लिए एक दूसरे गिरोह के दो शूटरों को ₹8 लाख की सुपारी दी थी, जिसमें ₹3 लाख की अग्रिम राशि पहले ही दे दी गई थी- इस प्रकल्न में पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है. प्रभारी सिटी एसपी विद्यासागर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी..!

Share This Article