NEWSPR DESK PATNA- राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि तेज़ हवाएं चल सकती हैं। वहीं, पांच मार्च (बुधवार) को दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पिछले कुछ दिनों में बिहार के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला, जिससे लोग थोड़े असहज हो गए। वर्तमान में शादी-विवाह का सीजन चल रहा है, और ऐसे में मौसम का अनपेक्षित परिवर्तन कभी-कभी परेशानी का कारण बन जाता है। खासतौर पर, बारात के दौरान बेमौसम बारिश लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। जब मौसम अचानक करवट लेता है, तो इसका असर जनजीवन पर साफ नजर आता है। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 3-4 मार्च को बारिश की संभावना नहीं जताई गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
आसमान साफ़ बना रहेगा, लेकिन 5 मार्च को तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जा सकती है। बीते 24 घंटों के दौरान, रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।