NEWSPR डेस्क। पटना के धनरूआ में अपराधियों ने बीती रात ट्रैक्टर से घर लौट रहे वार्ड सदस्य के पति को गोली मार दी। घायल अवस्था में इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा कर गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि धनरूआ प्रखंड के सोनमई पंचायत वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य नीतू कुमारी के पति गौतम कुमार “सोनू” (28) अपने ट्रैक्टर से सीमेंट गिरा कर वापस अपने घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि घर से लगभग 1 किलोमीटर पीछे चक सोहर के नजदीक पूर्व से घात लगाए दो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। सोनू कुमार खुद को बचाने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में एक गोली उनके दाहिने हाथ में लगी, जबकि दूसरी गोली उनके कान के बगल से निकल गई। घटना के बाद सोनू कुमार जोर-जोर से चिल्लाकर वहां से भागने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनते ही दोनों अपराधी मौके से पैदल फरार हो गए।
घटना किसी सूचना मिलते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सोनू कुमार को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस मामले को लेकर सोनू कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनसे किसी भी लोगों की कोई दुश्मनी नहीं है। उन पर गोली किसने चलाया और क्यों चलाया इसे लेकर वह खुद ही परेशान है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही इस मामले को लेकर धनरूआ थाना प्रभारी का यह मानना है कि मामले की जांच कर की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।