लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली में इलाज के लिए होंगे भर्ती!

Patna Desk

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत अचानक बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि बुधवार दोपहर वे पटना से दिल्ली रवाना हो सकते हैं। एक वीडियो में उनके हाथ पर पट्टी बंधी भी नजर आई, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी। लालू यादव बीते कुछ वर्षों से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और उनका नियमित इलाज दिल्ली में ही होता रहा है।

ब्लड शुगर बढ़ने से तबीयत खराबसू

त्रों के मुताबिक, ब्लड शुगर के बढ़ने की वजह से लालू यादव की परेशानी बढ़ गई है। शुरुआती उपचार पटना में ही डॉक्टरों द्वारा किया गया, लेकिन दो दिनों के नियमित चेकअप के बावजूद कोई खास सुधार नहीं हुआ। बुधवार सुबह उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है।पहले भी हो चुके हैं बड़े ऑपरेशनगौरतलब है कि 2022 में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हुआ था, जिसमें उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट की थी।

इसके अलावा, सितंबर 2024 में मुंबई में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। इससे पहले, 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हो चुकी है। इन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रहते हैं।वक्फ संशोधन का किया था विरोधहाल ही में, 26 मार्च को लालू यादव ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। उन्होंने गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों के धरने में भाग लिया था और अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था। हालांकि, इस प्रदर्शन के बाद से वे सार्वजनिक रूप से सक्रिय नहीं दिखे।अब उनकी तबीयत को देखते हुए दिल्ली में इलाज की तैयारी की जा रही है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

Share This Article