ग्रामीणों के बवाल के बीच नबालिक जोड़ों ने किया सिंदूर दान

Jyoti Sinha

भागलपुर, गोराडीह प्रखंड स्थित जिछो दुर्गा मंदिर परिसर में बीते शाम ग्रामीणों की काफी भीड़ थी और सभी बबाल काट रहे थे।बबाल का कारण एक नवालिक प्रेमी जोड़ा था प्रेमी युगल अपने परिजनों के साथ सुबह से शाम तक शादी को लेकर झीकझीक कर रहे थे।जब ग्रामीणों ने डांट फटकार लगानी शुरू की तब आनन फानन में लड़के ने महादेव मंदिर के समक्ष लड़की के मांग में लड़की के माता जी की उपस्थिति में सिंदूर दान कर दिया।

नवालिक लड़के की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के जिताडीह निवासी सचिदानंद सिंह का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की जा रही है और नवालिक लड़की अमडंडा थाना क्षेत्र के जग्गनाथपुर निवासी पंकज सिंह की पुत्री बताया जा रहा है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि शादी के उपरांत वधू विदा हो कर दूल्हे के घर जाती है लेकिन इससे विपरीत दूल्हे को वधू व उसकी मां अपने घर ले गई।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन इस नवालिक प्रेमी जोड़े की इस हथपकड़ा शादी पर क्या कानूनी कार्रवाई करती है।

Share This Article