पटना: कुम्भ मेला के दौरान बिहार के बॉर्डर इलाकों में वाहनों की भीड़ और जाम की समस्या बढ़ गई है, जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाने की तैयारी की है।
डीजीपी विनय कुमार का बड़ा बयान- बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने हाल ही में इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा, “साही स्नान से पहले बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाती है, जिससे गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होती है। इससे कुछ समय के लिए यातायात में अवरोध उत्पन्न होता है, लेकिन हम अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था को सामान्य किया जाए।
“पुलिसकर्मियों को लेकर डीजीपी का बयानडीजीपी ने यह भी बताया कि जो पुलिसकर्मी अपनी अनिवार्य सेवा को सही से नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाती है। यह प्रावधान पहले भी लागू किया गया है और ऐसे पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्त कर दिया जाता है ताकि उनकी जगह सक्षम कर्मियों की तैनाती हो सके।पुलिस विभाग का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।