पटना मेट्रो ट्रायल रन को लेकर तैयारियां पूरी, जुलाई के अंत तक दौड़ेगी मेट्रो

Jyoti Sinha

पटना : बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो परियोजना को नई गति मिलती दिख रही है। नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस महीने के अंत तक मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल रन के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं और मेट्रो की बोगियां पहले ही पटना पहुंच चुकी हैं


मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक चलेगी मेट्रो का ट्रायल

मंत्री मिश्रा ने बताया कि जुलाई महीने में 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर दो से तीन बार ट्रायल रन किया जाएगा। यह रूट पटना मेट्रो की ब्लू लाइन (कॉरिडोर-2) का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि हर ट्रायल रन पूरी तरह सुरक्षा मानकों के अनुरूप आयोजित होगा। सफल परीक्षणों के बाद ही परियोजना अगले चरण में बढ़ेगी।


पहले चरण में होंगे पांच स्टेशन

इस ट्रायल रन के तहत मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आईएसबीटी स्टेशन शामिल हैं। मंत्री ने संकेत दिया कि अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो 15 अगस्त 2025 से इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू की जा सकती है।


मॉडर्न टेक्नोलॉजी और सुरक्षा पर विशेष ध्यान

जीवेश मिश्रा ने बताया कि मेट्रो परियोजना में नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया गया है और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार इस काम को समयसीमा के भीतर पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है।


आसान आवागमन और रोजगार बढ़ाएगी मेट्रो

मंत्री ने कहा कि पटना मेट्रो का संचालन शहर में यातायात दबाव को कम करने, लोगों के आवागमन को सुगम बनाने और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

Share This Article