सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में अवैध क्लिनिक के विरुद्ध छापेमारी एक क्लिनिक हुआ शिल

Jyoti Sinha

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम में रेफरल अस्पताल के मैनेजर रमण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से अबैध क्लिनिक पर छापा मार कर ,एक अबैध क्लिनिक आयोग सेवा सदन जो स्टेशन रोड स्थीत शांति देवी हाई स्कूल के निकट को शिल कर दिया है, और दुसरा बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी छापेमारी कर क्लिनिक के विभिन्न कागजात की जांच किया गया.

इस दौरान रेफरल अस्पताल के मैनेजर रमण कुमार सिंह ने बताया कि सुल्तानगंज में अवैध क्लिनिक के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है जो आज स्टेशन रोड स्थीत आयोग सेवा सदन क्लिनिक में कागजात की कमी होने और रख रखाव सही नहीं होने पर सील कर दिया है/और दुसरा बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर में भी छापेमारी की गई है जो कागजात जांच की जा रही है.इस दौरान रेफरल अस्पताल के कर्मचारी एवं पुलिस बल मौजूद थे

Share This Article