BTSC परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, अधिकारी के गाड़ी के आगे कूद पड़े छात्र

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में आज बिहार पॉलिटेक्निक के अभ्यर्थी सड़कों पर उतरें हैं उन्होंने बीटीएससी परीक्षा में धांधली को लेकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। BTSC अभ्यर्थियों ने आयोग पर मेरिट लिस्ट में धांधली करने का आरोप लगाया है। इनकी मांग है कि बिहार सरकार के नियमावली के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी किया जाया।

उनका कहना है कि ओपन में 60 प्रतिशत मेधावी छात्र दूसरे राज्य संविदा बिहार पॉलिटेक्निक का पहले मेरिट तैयार किया जाए। उसके बाद बिहार के 40 प्रतिशत बिहार सरकार पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र का चयन किया जाया और बाहर के महिला अभ्यर्थी को उनके मेघा सूची के अनुसार 60% में किया जाए और वहीं 40% में सिर्फ बिहार गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज की महिलाओं का मेरिट तैयार किया जाया। अभ्यर्थियों की मांग है कि  आयोग कि द्वारा मेरिट लिस्ट रद्द कर नए मेरिट लिस्ट तैयार करें, नहीं तो वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट

Share This Article