NEWS PR DESK- भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में हो रही लगातार चोरी की घटना से स्कूल प्रधानाध्यापक के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी परेशान है स्कूल के प्राचार्य शाहबाज आलम ने इसकी लिखित शिकायत नाथनगर थाने में की है उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि आए दिन इस स्कूल में चोरी की घटना घटते रहती है बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा क्लासरूम का पंखा और पानी वाला मोटर चोरी कर ली गई है.
वहीं पर पदस्थापित शिक्षक डॉ अनवर उल हक ने बताया कि स्कूल के अगल-बगल में नशीले पदार्थ का दुकान रहने के कारण हमारे स्कूल में पढ़ने आती लड़कियों को भी डर लगा रहता है कि उनके साथ कभी कोई अनहोनी ना हो जाए इसके अलावा उन्होंने बताया कि शाम ढलते ही स्कूल में और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है नशीली पदार्थ का सेवन करते हैं और अपराध की योजना वह लोग तैयार करते हैं.
वार्ड 6 के पार्षद मनोज पासवान ने बताया कि इसके पहले भी चोरो ने स्कूल के आईटी लैब से बैटरी और कंप्यूटर चोरी का घटना घटी थी उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए इस संबंध में नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, मामले की जांच कर चोर की पहचान की जाएगी और उसे गिरफ्तार किया जाएगा