लुटने का नाटक करके मालिक के पौने दो लाख रुपये हड़पने की साजिश, टेम्पो ड्राइवर गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना बेऊर थाना की पुलिस ने कथित लूट की एक वारदात का चार घंटे में खुलासा कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने करीब पौने दो लाख रुपये हड़पने की कोशिश करने वाले जहानाबाद के अजीत कुमार घोसी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लूट की वारदात की सूचना मिलने पर पटना के नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में बेऊर थाने के पुलिस कर्मियों की टीम तुरंत जांच में जुटी। इस टीम ने महज चार घंटे के भीतर कथित लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया। गांधी नगर के बोरिंग रोड के निवासी विकास कुमार ने बेऊर थाने में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

विकास कुमार ने पुलिस को बताया था कि उनका टेम्पो चालक अजीत कुमार घोसी सरसों तेल की सप्लाई करके लौट रहा था। इसी दौरान गया-डोभी बाईपास के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने पिस्टल की नोक पर उससे 1,76,221 रुपये लूट लिए। अजीत कुमार ने यह जानकारी फोन पर दी थी।

इस पर बेऊर पुलिस ने तुरंत एक विशेष छापामारी दल गठित किया। जांच के दौरान टेम्पो चालक अजीत कुमार से गहन पूछताछ की गई तो लूट की घटना की असलियत सामने आ गई। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि लूट की घटना मनगढ़ंत थी और विकास कुमार की राशि उसने अपने किराये के मकान में छिपा रखी है। पुलिस ने मौके से पूरी राशि, मोबाइल फोन और वाहन बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की जहानाबाद के निवासी अजीत कुमार घोसी के विरुद्ध बेऊर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। उसे अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share This Article