NEWS PR डेस्क : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के जेल से बाहर आने की संभावना बनती दिख रही है। उनकी याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह जमानत मिलने के बाद ही विधायक पद की शपथ ग्रहण करेंगे। अनंत सिंह के जेल से बाहर आने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट में इसी सप्ताह उनकी याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है। सिविल कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह ने हाईकोर्ट का रुख किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह ने 24 दिसंबर को पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। यह मामला फिलहाल न्यायमूर्ति अशोक कुमार पांडेय की अदालत में सूचीबद्ध है। हालांकि अब तक सुनवाई की कोई तय तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसी सप्ताह इस पर सुनवाई हो सकती है।अनंत सिंह के अधिवक्ता कुमार हर्षवर्धन ने भी सुनवाई की संभावना जताई है। उनके मुताबिक जमानत से जुड़ी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और उन्हें अदालत से अनुकूल फैसले की उम्मीद है।
सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह जमानत मिलने के बाद ही बिहार विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे। अभी तक उन्होंने शपथ नहीं ली है। हालांकि कानून उन्हें अदालत से अनुमति लेकर शपथ ग्रहण करने का विकल्प उपलब्ध था, लेकिन उनके करीबी बता रहे हैं कि वे चाहते हैं कि नियमित जमानत मिलने के बाद ही शपथ ग्रहण करें। अनंत सिंह को विधानसभा चुनाव के दौरान टाल इलाके में हुई हिंसक घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान विरोधी पक्ष के दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया और अनंत सिंह की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी। इसके बाद पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने गिरफ्तारी के समय बताया था कि दुलारचंद यादव की हत्या के समय अनंत सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान इस बात के ठोस सबूत भी मिले हैं, जिस आधार पर उन्हें हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया।