इस समय की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है । जहां फाइलेरिया से बचाव को ले फलेरिया एवम एल्बेंडाजोल दवा खाने से विभिन्न स्कूलों के 100 से ज्यादा बच्चों की तबियत एका एक बिगड़ गई ।सभी बच्चों को इलाज के लिय सदर अस्पताल में कराया गया भरती ।
दरअसल मुंगेर में आज से 27 फरवरी तक के लिए फाइलेरिया अभियान के तहत फलेरिया से बचाव के लिय फलेरियां एवम एल्बेंडाजोल खिलाने का अभियान स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किया गया है । जिसके तहत आशा वर्करों सहित विधालय के शिक्षकों के द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चाें को दवा खिलाई गई । जिसके आधा घंटा के बाद बच्चों की तबियत खराब होने लगी सभी बच्चों को उलटी , पेट में दर्द , मिचली आदि की शिकायत होने लगी । जिसके बाद आनन फानन में शिक्षकों और परिजनों के द्वारा बच्चों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया जाने लगा । देखते ही देखते यह मामला जिले के कई स्कूलों में इस तरह का मामला आने लगा और 100 से अधिक बच्चे सदर अस्पताल में पहुंच गए जहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद सभी बच्चों का इलाज डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल में किया जा रहा है। जहां सभी की हालत में सुधार है और कई बच्चे ठीक होकर घर जा चुके है । वहीं इस मामले में सदर अस्पताल के डीएस डॉ रमण ने बताया की घबराने कि कोई बात नही है 14 लाख लोगों को दवा खिलाई जानी है । आज स्कूल के बच्चों को खिलाई गई । जिसके थोड़े साइड इफेक्ट है पर सभी बच्चे हालत में काफी सुधार है ।