गया के बूथ संख्या 190 पर चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से 45 मिनट तक वोटिंग रहा बंद

Patna Desk

 

गया:  बिहार के गया में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है। गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लगभग एक बूथ पर 45 मिनट से घंटे से वोटिंग बंद है।

दरअसल गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा टिल्हा धर्मशाला बूथ संख्या 190 पर चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से 45 मिनट से वोटिंग बंद रहा। अब वोटिंग बाधित होने से लोगों के अंदर भारी ही नाराजगी और गुस्सा है। गर्मी में परेशान वोटर अपना मतदान किए हुए ही वापस लौट रहे है।

वही, चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से वोटरों में काफी नाराजगी है। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि सुबह से अब तक पानी नहीं मिला है। आखिर काम कैसे किया जाए। यह परेशानी चुनाव के ड्यूटी में लगे अधिकारियों का है, तो वही लोगों का परेशानी है कि सभी काम को छोड़कर सबसे पहले वोट करने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन चुनाव अधिकारी को खाना खाने चले जाने से वोटरों में परेशानियां और गुस्सा है। जब इसकी जानकारी गया के डीएम-एसएसपी को मिली तो तुरंत ही पदाधिकारी को निर्देशित किया और बूथ को चालू कराया गया।

Share This Article