IPL 2024: धोनी के धुरंधर गेंदबाजों की होने लगी कुटाई फूट-फूट कर रोने लगा फैन, फिर गिल और साईं सुदर्शन ने..

Patna Desk

NEWSPR DESK- patna- भारत में आईपीएल मैच और सभी के निगाहें टीवी पर टिक जाती है मैच शुरू होते कई तस्वीरें भी वायरस होते नजर आती है तो वही आपको बता दे की कल अहमदाबाद में अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस की जोरदार मैच होने वाली थी।

जिसमें गुजरात की प्रदर्शन इस सीरीज बेहतर मानी गई है और प्रचंड भी मानी गई है रिकॉर्ड भी बन गया कि पहले इनिंग में ही दोनों बल्लेबाज सेंचुरी लगाते हुए नजर आए यानी पार्टनरशिप।

वही साइन सुदर्शन ने 103 रन 51 गेंद पर पांच चौक साथ छक्का सचिन नई सुपर किंग के तमाम गेंदबाजों की बखिया उधर कर रख दी।

आईपीएल करियर का पहला शतक जोरन वाला साईं सुदर्शन बन चुके हैं वहीं चोटिल रिद्धिमान शाह की जगह उन्हें कप्तान शुभम गिल ने 104 रन 55 गेंद 9 चौका छह छक्का के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलकर संभाली।

तो वही एक तस्वीर भी वायरस होता हुआ नजर आ रहा इस तस्वीर में साफ तौर से देख सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग के हार के बाद एक बच्चे की फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें चेन्नई सुपर किंग के हार के बाद बच्चा रोता हुआ देखा जा रहा है।

Share This Article