वांह रे बिहार का अस्पताल, देखिए स्वास्थ्य मंत्री जी ऑपरेशन होते हीं डॉक्टर साहब गायब मरीज की मौ/त पर जमकर हुआ, लगा आरोप

Patna Desk

NEWSPR DESK- इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की अपरेशन के बाद सदर अस्पताल में डॉक्टर नदारद रहने से मरीज की मौत,परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा पहुंची थाना पुलिस।

 

 

मोतिहारी सदर भगवान भरोसे ।मरीज के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर के नाइट डियूटी में नही रहने से प्रसूति महिला की मौत ।परिजनों ने रात में डॉक्टर के नही रहने से इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर किया जमकर हंगामा ।सूचना पर पहुची नगर थाना पुलिस ने हंगामा को कराया शांत ।परिजनों में मचा कोहराम ।मृतक महिला अरेराज नगर पंचायत के बहादूपुर के ऋतु पटेल की पत्नी पिंकी देवी बतायी जा रही है ।

 

मोतिहारी सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही से प्रसूति मरीज की मौत ।परिजनों ने बताया कि मंगलवार को प्रशाव पीड़ा होने पर आरेराज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए जहा उपस्थित डाक्टर द्वारा शाम में मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा 10 बजे रात्रि में ऑपरेशन कर बच्चा ईशु कराया गया ।ऑपरेशन के बाद डॉक्टर से लेकर नर्स तक सभी फरार हो गए ।

 

 

रात्रि में मरीज की परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर को फोन करते करते थक गए ।न डाक्टर मिले नही कोई नर्स जिसके कारण इलाज के अभाव में अहले सुबह में मरीज की मौत हो गयी ।वही अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने भी बताया कि रात्रि में डॉक्टर व नर्स नही रहने के कारण मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

 

 

परिजनों के हंगामा को देख अस्पताल कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए ।वही सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुचकर दोषी के बिरुद्ध करवाई के अस्वाशन पर परिजनों का हंगामा शांत हुआ ।

 

मोतिहारी सीएस ने बताया कि डीएस को अस्पताल पहुचं कर मामले के जांच का निर्देश दिया गया है ।जांच में दोषी पाए जाने वाले डॉक्टर व कर्मी के बिरुद्ध कठोर करवाई किया जाएगा ।

Share This Article