जमीनी विवाद में दो पक्षों में झड़प ,एक पत्रकार के साथ मारपीट और छिनतई, कार्रवाई में जुटी पुलिस

Patna Desk
By Patna Desk

भागलपुर एक बार फिर बिहार के भागलपुर में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला हुई है।इसी बाबत आज पीढ़ित पत्रकार अमन कुमार ने उक्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक लिखित शिकायत की है। बताते चलें कि अमन कुमार के पड़ोसी ने इसके साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।

वहीं मानवाधिकार संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह ने प्रशासन से उचित जांच कर उक्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला काफी निंदनीय घटना है।वहीं पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है,जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article