NEWSPR DESK- औरंगाबाद में पुलिस हिरासत में एक युवक की तबीयत बिगड़ी तो पुलिस ने उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। जहां की उसका इलाज चल रहा है युवक की पहचान माली थाना क्षेत्र के थुमभी गांव के रूप में की गई है। युवक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करटॉर्चप करने का आरोप लगाया है परिजनों ने कहा कि युवक को पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की है, जिसके बाद युवक का तबीयत बिगड़ा है।
गौरतलब है कि भाई की पूर्व की लड़ाई में युवक आरोपी है जिसमें पुलिस में पूछताछ के लिए युवक को विरासत में लिया था बहरहाल युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है ।