अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है।
रवि राज सिंह ने जानकारी दी कि जो भी ग्राहक प्रोजेक्ट में अक्षय तृतीया के मौके पर सबसे पहले बुकिंग कराएंगे, उन शुरुआती 11 खरीदारों को फुल फर्निश्ड फ्लैट दिया जाएगा।यह ऑफर मठियापुर और गोवा सिटी में चल रहे निर्माण प्रोजेक्ट्स पर लागू रहेगा। रवि राज सिंह ने कहा कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए इच्छुक ग्राहक जल्द से जल्द बुकिंग करवाएं। वही प्रत्येक बुकिंग पर विशेष उपहार भी मिलेंगे।


नोट : इस प्रोजेक्ट का नाम गोवा सीटी है मिसप्रिंटिंग कि वजह से यह गौर सिटी लिखा गया है.