कचहरी में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने छोड़ा पति का साथ, प्रेमी संग…

Patna Desk

भागलपुर कचहरी परिसर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है यहां पति-पत्नी के बीच घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा पति पत्नी को मनाने की गुहार लगा रहा था, वहीं पत्नी अपनी मां के साथ वहां से भागती नजर आई जानिए क्या है पूरा मामला भागलपुर के अलीगंज अंबाबाग लेन निवासी शैलेंद्र शाह उर्फ चिंटू की शादी 2011 में सुल्तानगंज रामगंगापुर की रहने वाली प्रियंका कुमारी से हुई थी तीन बच्चों के साथ उनका जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि मामला थाने और जेल तक पहुंच गया जेल से छूटने के बाद शैलेंद्र को बड़ा झटका लगा.

जब उसकी पत्नी प्रियंका 2022 में अपने मायके चली गई और बच्चों को भी साथ ले गई इसी बीच प्रियंका का अपने मुंह बोले मामा कमल पासवान से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया इंस्टाग्राम पर प्रियंका और कमल पासवान की नजदीकियों की तस्वीरें सामने आईंजब शैलेंद्र ने पत्नी को घर लौटने के लिए मनाना चाहा तो उल्टा उसके ऊपर छेड़खानी का केस दर्ज करा दिया गयाइतना ही नहीं, शैलेंद्र को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं धमकी दी गई कि अगर पत्नी से दूर नहीं रहा तो उसे काटकर ट्रेन की पटरी पर फेंक दिया जाएगा या फिर ब्लू ड्रम में टुकड़े कर दिए जाएंगे आज जब शैलेंद्र को कचहरी परिसर में पत्नी प्रियंका दिखी, तो वह उसे मनाने की कोशिश में जुट गया लेकिन प्रियंका अपनी मां के साथ वहां से भागती नजर आई। घंटों तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।

Share This Article