NEWS PR DESK- रुकनपुरा स्थित वेद नगर में 25 साल पुरानी प्राचीन शिव मंदिर का आज स्थापना दिवस था इस मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव और News PR की सीईओ पूजा श्रीवास्तव के द्वारा भव्य तरीके से मनाया गया.
वही इस मौके पर पूजा श्रीवास्तव ने कहा वेद नगर स्थित यह शिव मंदिर 25 साल पुराना है यहां भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है आज इस मंदिर का 25 साल पुरा हो गया है और सभी की मन्नत यहां पूरी होती है उन्होंने आगे कहा कि आज 25 साल पूरा हो चुका है इस स्थापना दिवस के मौके पर भव्य तरीके से पूजा पाठ का आयोजन किया गया है.
वही आपको बता दे कि जिस तरह से भगवान शिव को सिंगार में फूल और जो धतूरे चढ़ाए जाते हैं शिव के लिए काफी मनमोहक होता है इस मौके पर वेद नगर के शिव मंदिर में पूजा श्रीवास्तव के द्वारा भव्य तरीके से पूजा पाठ किया गया.