औरंगाबाद में दिल दहला देने वाली घटना: चार बच्चों समेत महिला ने खाया जहर,तीन बच्चियों समेत माँ की मौ/त

Patna Desk

इस वक्त बड़ी खबर औरंगाबाद से सामने आ रही है जहां एक मां ने तीन बच्ची और एक बच्चा समेत जहर खा ली. जिससे कि तीन बचिया और मां की मौत हो गई है वही एक बच्चा जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव की है बताया जाता है कि महिला अपने चारों बच्चों को लेकर अपने मायके जा रही थी.

तभी स्टेशन के पास वह चारों बच्चों को जहर खिला दिए और खुद भी जहर खाली जिसमें तीन बच्चियों समेत मां कि दर्दनाक मौत हो गई है.वही एक बच्चा का हालत गंभीर बना हुआ है हालांकि महिला और बच्चों ने जहर क्यों खाई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.घटना के बाद गांव में मातमी माहौल देखा जा रहा है.वही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Share This Article