तेजस्वी के ऐलान के बाद मांझी ने गजब लिखा “बेटा लालटेनवा” चांद और मंगल ग्रह पर चार कट्टे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाए

Rajan Singh

NEWS PR DESK- तेजस्वी यादव के प्रेस कांफ्रेंस मच गया सियासी बवाल आपको बता दे कि कल ही आपको बता दे कि कल तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार में हर एक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो 20 महीने में या पहले काम होगा कि बिहार के हर एक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाएगा।

तेजस्वी यादव के इस ऐलान के बाद सियासी पारा गर्म आ गई है लोक तरह की बातें करने लगे हैं वहीं बात की जाए जीत राम मांझी की तो जीत राम मांझी ने अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी को जमकर लतारा।

जीत राम मांझी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिख की “लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में या घोषणा करते हुए कहेंगे ” यदि बिहार में रजत सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार कट्टे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा”

वही आगे जीतराम मांझी ने लिखा बेटा लालटेनवा गदहा चाहे कितनी कोशिश कर ले होकर सर पर सिंह नहीं निकल सकता” बुझे…

Share This Article