BIG BREAKING -दहल उठी राजधानी,लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास बड़ा धमा/का!

Jyoti Sinha

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1, गौरी शंकर मंदिर के पास एक वाहन में अचानक आग लगने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि घटना शाम के समय हुई, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को अलर्ट किया गया।जानकारी के मुताबिक, चार वाटर टेंडर और एक वाटर बोउज़र को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। ADO सी.एल. मीना और STO परवीन घटना स्थल पर मौजूद हैं।

शाम 7:05 बजे इस मामले की जानकारी DO मनीष कुमार को दी गई, जिन्होंने खुद मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया। इसके साथ ही STO नितिन के नेतृत्व में एक और फायर यूनिट को भी भेजा गया है।फिलहाल आग लगने या हुए धमाके के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। राहत और नियंत्रण कार्य जारी है। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

Share This Article