BIG BREAKING- पटना में गलीबज पुलिसकर्मियों पर गिरा गाज, बड़े साहब ने नाप दिया, विभाग में मचा हड़कंप

Rajan Singh

NEWSPR DESK- कानून के रखवाले ही कानून तोरे तो क्या कहा जाए पटना में एक ऐसा ही खबर निकलकर सामने आया है और सोशल मीडिया पर या वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है पूरे महकमें की आंख खोल दी है बताया जा रहा है नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह विदुरपुर सिक्स लेन पर दो पुलिस कर्मियों द्वारा एक बाइक राइडर को रोककर उसके साथ अभद्र भाषा और गली क्लोज और तमाचा झरने की हरकत ने पूरे विभाग में सनसनी मचा दिया है।

घटना सबके सामने आते ही बढ़िया पुलिस अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है यह पूरा मामला उसे वक्त सामने आया जब अभिषेक राजपूत नाम का एक युवक अपनी बाइक पर स्टंट करते हुए तेज रफ्तार में चल रहा था।

बताया जा रहा है अभिषेक जैसा ही वह ब्रिज के ऊपर पहुंचा ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी अचानक बीच सड़क पर आ गया और राइडर को रोकने का इशारा किया रुकते ही पुलिसकर्मी ने अभिषेक पर हिसाब चिल्लाना शुरू कर दिया उसे पर गंदी-गंदी गालियां और भाषा का प्रयोग किया गया डराने धमकाने लगा।

वायरल वीडियो के आधार पर वरीय पुलिस अधिकारियों तक पहुंची इसकी तुरंत जांच शुरू की गई जांच में पुष्टि हुई की वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसकर्मी अवर निरीक्षक देवकांत बंटी पीटीसी संख्या 3738 विश्वनाथ कुमार नदी थाना पटना में पदस्थापित है।

वीडियो में साफ तौर से देखा गया दुर्व्यवहार तथा गलत आचरण करते हुए दोनों पर शिष्टाचार भांग अनुशासनहीनता तथा अत्यधिक बल प्रयोग का आप टाइप पाया गया जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश भी दे दिया गया।

वही बाइक राइडर के खिलाफ स्टंट करने और सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाने के आरोप में उसके ऊपर 7000 का जुर्माना भी लगाया गया।

Share This Article