बिग बॉस 19 में फैमिली वीक: इमोशन और मस्ती का तड़का,तान्या ने मांगी बॉडी शेमिंग के लिए माफी

Jyoti Sinha

बिग बॉस 19 के फैमिली वीक ने इस बार घरवालों के लिए भावनाओं और मस्ती दोनों का मिश्रण लेकर आया। सबसे पहले कुनिका सदानंद से मिलने अयान लाल आए। इसके बाद अशनूर कौर के पिता गुरमीत सिंह घर में प्रवेश किए। जैसे ही वे घर में आए, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को रोक दिया। अशनूर उन्हें देख कर तुरंत भावुक हो गईं और रोने लगीं। पिता ने बिग बॉस से अनुरोध किया कि वे अपनी बेटी से मिल सकें, और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की।


गौरव को सुपरस्टार कहकर किया सराहना

अशनूर और उनके पिता ने कई बातें कीं, जिसमें गुरमीत सिंह ने गौरव खन्ना को सुपरस्टार कहा। गौरव ने इसका उत्तर प्यार और आदर से दिया। इस दौरान फरहाना शहबाज ने कान में कहा, “मैंने बेकार में उससे झगड़ा कर लिया, लोग हमेशा इसे सुपरस्टार कहते रहते हैं।”


बॉडी शेमिंग के लिए माफी

बीते एपिसोड में अशनूर को नीलम और तान्या के द्वारा बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। उनके शरीर को लेकर मजाक उड़ाया गया और अपमानजनक टिप्पणियां की गईं। फैमिली वीक में गुरमीत सिंह को देखकर तान्या उनसे माफी मांगने पहुंचीं।

तान्या ने कहा, “क्या मैं आपके पैर छू सकती हूं?” लेकिन गुरमीत सिंह ने इसे मना कर दिया। उन्होंने आगे कहा, “आप मुझसे नाराज़ हैं? मैंने गलती की, यह एक गेम शो है, और मेरे मुंह से जो निकल गया वह अनजाने में हुआ। अब से मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी। यह मेरे लिए सीख है।”

गुरमीत सिंह ने जवाब में कहा, “हमने सब कुछ सुनकर भी खुद को संभाल लिया, लेकिन मेरी बेटी को बहुत दुख हुआ।” इसके बाद तान्या ने अशनूर से सीधे जाकर माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की।

TAGGED:
Share This Article