मसौढ़ी में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जमीन से जुड़े कार्य में एक लाख की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना मसौढ़ी अंचल में जमीन से संबंधित कार्य के निपटारे के एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व कर्मचारी राजा कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, जमीन संबंधी एक मामले में आरोपी कर्मचारी द्वारा लाभार्थी से रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित द्वारा निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत सत्यापन के बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया और मंगलवार को मसौढ़ी में कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम राजस्व कर्मचारी को पटना स्थित अपने कार्यालय लेकर गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। टीम द्वारा रिश्वत की राशि भी मौके से बरामद की गई है।

Share This Article