NEWSPR DESK- उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में 45 डिग्री तापमान पहुंच गया है. यहां चिलचिलाती गर्मी से भक्त से लेकर भगवान तक सब परेशान हैं और इसी बीच नौपात भी प्रारंभ हो गया है. ऐसे में मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में विराजमान राम लला की दिनचर्या भी बदल गई है. जहां राम मंदिर में बालक राम के राग भोग में बदलाव किया गया है.
अयोध्या के अनेक मठ मंदिरों में भगवान राम माता जानकी को गर्मी से राहत देने के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं भी की गई हैं. राम मंदिर में विराजमान प्रभु राम को गर्मी से बचने के लिए शीतलता प्रदान करने वाले पदार्थ का भोग लगाया जा रहा है . जिसमें दही फल के साथ जूस दिया जा रहा. साथ ही फूलों से आरती की जा रही है. वहीं, प्रभु राम को सूती वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं.