NEWSPR DESK- कल रात ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आज बरहमपुर और नवरंगपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दे की प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे बरहमपुर में और दोपहर 12.30 बजे नवरंगपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मोदी बरहमपुर शहर के बाहरी इलाके कनिशी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक बरहमपुर में रहेंगे। मोदी की यात्रा के लिए एसपीजी के साथ 30 प्लाटून पुलिस, बम दस्ते और खोजी कुत्ते तैनात किए गए हैं। बरहमपुर कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नवरंगपुर में एक जनसभा में शामिल होंगे।
रविवार रात भुवनेश्वर पहुंचे प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे राजभवन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने वहीं रात बिताई। हवाई अड्डे के अंदर और बाहर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जब प्रधानमंत्री पहुंचे, तो प्रधानमंत्री को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर हजारों लोग इंतजार कर रहे थे। मोदी ने अपने आगमन पर सभी का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने वाहन में हाथ हिलाकर लोगों का शुक्रिया अदा किया।