पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के CMD संजीव श्रीवास्तव ने न्यूज़ पीआर की CEO पूजा श्रीवास्तव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

Jyoti Sinha


पटना, पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) संजीव श्रीवास्तव ने न्यूज़ पीआर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पूजा श्रीवास्तव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “पूजा श्रीवास्तव अपनी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता से संस्था को नई ऊंचाइयों तक लेकर जा रही हैं। उनके नेतृत्व में न्यूज़ पीआर ने मीडिया जगत में एक सशक्त पहचान बनाई है।”

उन्होंने उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में पूजा श्रीवास्तव अपने अनुभव और सकारात्मक सोच से समाज और मीडिया जगत को नई दिशा देंगी।


Share This Article