पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के वाइस प्रेसिडेंट रवि राज का जन्मदिन CMD संजीव श्रीवास्तव जी के द्वारा कार्यालय में मनाया गया धूमधाम से

Rajan Singh

NEWS PR DESK- पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के द्वारा आज वाइस प्रेसिडेंट रवि राज का जन्मदिन कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

oplus_0

वही इस मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव सर भी मौजूद रहे उन्होंने तोहफा देते हुए कहा कि हम अपने वाइस प्रेसिडेंट रवि राज की लंबी उम्र की कामना करता हुं भगवान इनको तरक्की दे और यह खूब आगे बढे।

oplus_2097152

वहीं इस मौके पर NEWS PR की सीईओ पूजा श्रीवास्तव भी मौजूद रही उन्होंने उपहार देते हुए कहा कि लंबे समय से यह पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन में है और हमेशा संस्थान के लिए सोचते हैं भगवान से कामना करती हूं कि अपनी जिंदगी में खूब तरक्की करें और आगे बढ़े।

oplus_0

इस मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के तमाम कर्मचारी भी मौजूद रहे और वही कार्यालय में बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन को मनाया गया।

Share This Article